Home » कृषि » पानी के अभाव से फसल बर्बादी के कगार पर

पानी के अभाव से फसल बर्बादी के कगार पर

मिश्रदयालपुर हनुमान नगर माइनर में पानी के अभाव में बर्बाद होने की कगार पर पहुँच गई है धान की फसल।

मिश्रदयालपुर हनुमान नगर माइनर हेड से लेकर टेल तक भयंकर दशा में भट्ठी और कटी पङी हुई है खुदाई व सफाई के नाम पर कागजी कोर्रम पूरा,यहां के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के पैसा का कर रहे दुरुपयोग।

मिश्रदयालपुर हनुमान नगर माइनर में पानी हेड से लेकर टेल तक न पहुँच पाने से किसानों में मचा हाहाकार।

मिश्रदयालपुर माइनर की केवल 100 मीटर खुदाई व सफाई कराकर कागजी कोर्रम हुआ पूरा,और पूरी माइनर हेड से लेकर टेल तक भयंकर दशा में भट्ठी और कटी पङी हुई है।

मानिकपुर रजबहा और मिश्र दयालपुर माइनर में पानी ना आने से सूख रही धान की फसल , किसानों में मचा हाहाकार ,अगस्त माह बीत गए आखिर कब पहुँचगा टेल तक पानी।

*जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में बालयोगी जी महराज ने समर्थको के साथ जिलाधिकारी से मिलकर व शिकायत पत्र देकर सिंचाई बिभाग के अधिकारियों को कुम्भ कर्णी नींद जगाने के लिए लगाई गुहार,माइनर में हेड से लेकर टेल तक पानी बिना मचा हाहाकार।*

लम्भुआ एक्सप्रेस समाचार व न्यूज चैनल कुण्डा/प्रतापगढ़ से पत्रकार विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट – उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़-जनपद के कुण्डा तहसील क्षेंत्र से निकली मानिकपुर रजबहा से जहाँ कुण्डा कालाकांकर विकास खण्ड के सैकङो गांवों की जलापूर्ति करती है। वही कुण्डा ब्लॉक के दक्षिण पूर्वी छोर पर स्थित इसका टेल बना है । लेकिन मिश्रदयालपुर हनुमान नगर माइनर में हमेशा ही पानी के लिए भंयकर किल्लत ( हाहाकार ) मचा रहता है। इन दिनों रजबहा के टेल पर बसे गांव नई बाजार,सुवंश चौराहा,कदमपुर, बेती,बरगद का पूरा,पुरनेमऊ,डीहा कुटी,पाङे का पुरवा,महेवा मोहनपुर मिश्रदयालपुर,हनुमाननगर,चिरैया, नाऊवन का पूरा,पूरे तिवरानन,मल्ला का पुरवा,पूरेजीत,हथिगवां,कटरा,डीहे बटौआ,धीमी नौबस्ता आदि समेत दर्जनों गांवों के किसानों को नहरों का पानी नही मिल पाता है । जिससे उनकी हर फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुँच जाती है। और क्षेंत्र के वरिष्ठ समाज सेवी व सिद्ध संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर के सिद्ध सम्मानित पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज और विवेक जी महराज बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष कुण्डा एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ परशुराम प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ ने अपने समर्थकों के साथ कई बार तहसील दिवस से लेकर सभी उच्चधिकारियों और सिंचाई विभाग को लिखित शिकायत करके अतिशीघ्र पानी पहुँचाएं जाने की मांग किया है। लेकिन कुण्डा-प्रतापगढ़ के सिंचाई बिभाग के अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहें है। अगस्त माह बीत गए है फिर भी गहरी कुम्भ कर्णी नींद से जगाने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों ने हेड से लेकर टेल तक अतिशीघ्र नहरों में पानी पहुँचाएं जाने की मांग किया है। अगर अति शीघ्र पानी न पहुँचाया गया तो किसानों के साथ ही बजरंग सेना ने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगें।

सरल पहल न्यूज़
पत्रकार राम भुवाल पाल

इसे भी पढ़ें पूर्व बीडीसी ने खुद को गोली मारकर की आत्म हत्या

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।