प्रयागराज शहर के चारों तरफ अवैध प्लाटिंग कर गरीबों का खून चूस रहे हैं भू-माफिया।
संवाददाता /संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के फाफामऊ शांतिपुरम के इर्द-गिर्द भू-माफियाओं का गरीब जनता हो रही है शिकार ज्यादातर प्लाटिंग नगर निगम के नियमानुसार नहीं हो रही है जिससे आने वाले समय में आम लोगों के ऊपर पीडीए का बुलडोजर चल सकता है जो अजय शर्मा जैसे भूमाफियाओं से जमीन खरीद रहे हैं बिना लेआउट पास कराए ही कर दे रहे हैं प्लाटिंग आम लोगों को इसकी नहीं है जानकारी जिसकी वजह से लोग ऐसे भूमाफियाओं के चंगुल में जाकर फंस जा रहे हैं जबकि पिछले कुछ दिनों पूर्व अवैध प्लाटिंग पर पीडीए द्वारा बुलडोजर चला कर धराशाही किया गया था लेकिन भू-माफियाओं द्वारा भोले भाले लोगों को गुमराह करके प्लाटिंग कर रहे हैं।
आपको बताते चलें ऐसा ही एक मामला कोडसर गांव का है उमाशंकर पांडे का है जिन्होंने अजय शर्मा पर आरोप लगाया है कि अजय शर्मा द्वारा मेरी भूमिधरी जमीन लगभग दो बीघा दो विस्वा रजिस्ट्री अजय शर्मा अपने पिता व कुछ अपने नजदीकी के नाम रजिस्ट्री कराया था, अजय शर्मा द्वारा अपनी रजिस्ट्री की जमीन बेचकर अब उमाशंकर पांडे की भूमिहारी जमीन से 6 प्लांट भेज दिये जिसकी लिखित शिकायत उमाशंकर पांडे ने थाना थरवई में दी लेकिन प्रशासन ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और भू माफिया मनबढ़ होते जा रहे हैं।
अवैध प्लाटिंग में अजय शर्मा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।
पिछले कुछ दिनों पहले अजय शर्मा के द्वारा लगभग 110 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई थी जिसमें पीडीए द्वारा बिना लेआउट पास कराए ही कर दी गई थी प्लाटिंग भोलानाथ आवासीय कॉलोनी पडिला महादेव रोड पर 70 बीघा अवैध प्लाटिंग की गई थी वहीं गोहरी रोड पर बीबीएस कॉलेज के पास लगभग 40 बीघा अवैध प्लाटिंग की गई थी जिसमें अवर अभियंता डी के पाण्डेय भवन निरीक्षण एसपी सिंह एवं स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया।
उमाशंकर पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ नहीं हो रही है कोई कार्यवाही अब देखना है उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते हैं उमाशंकर पांडे न्याय का आस लगाए बैठे हैं।
इसे भी पढ़ें चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण के लिए ग्राम अदालत का आयोजन जाने किस दिन