Home » खेल » बांसार बिजना में धरती पछाड़ मटकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बांसार बिजना में धरती पछाड़ मटकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

टहरौली – तहसील टहरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसार में धरती पछाड़ मटकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम प्रधान बांसार जामवती बाई खटीक एवं पूर्व प्रधान बिजना राकेश कुमार वाजपेई ने फीता काट कर आयोजन का शुभारंभ किया और फिर युवाओं के 200 रूपये का रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिता में शामिल किया और फिर युवाओं को मटकी फोड़ने के नियम बताए जिससे मटकी फोड़ी जाय मटकी फोड़ने वाले की पहले आंखे बांधी गई फिर उसे एक लाठी देकर 50 फुट दूर रखी मटकी को एक चक्र से होकर गुजरना था और मटकी को फोड़ना था मटकी फोड़ने वाले मोनू सोनी को एक डिनर सैट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र के नागरिक एवं ग्राम के लोग एवं महिलाओं का कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत जन सैलाव जुड़ा कार्यक्रम आयोजक पण्डित सुखराम दास व्यास ( ढेसला महाराज ) एवं कमेटी मनोज कुमार खटीक दुर्गा प्रसाद कुशवाहा पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा मोती लाल अहिरवार उमेश अहिरवार मीठे कुशवाहा महीपत सोनी अरविंद्र श्रीवास लवकुश कुशवाहा प्रीतम कुशवाहा दीपचंद्र साहू बॉबी साहू वृषभान सोनी अरविंद्र सोनी शौकत खा रामनाथ अहिरवार आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने