आकाशीय बिजली का कहर, लाखों के सामान जलकर भस्म
भदोही जिले के कोनिया क्षेत्र अन्तर्गत महरछ तुलसी कला गांव में तेज बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला।
बता दें शनिवार की रात भदोही जिले सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में जोरदार बारिश हुइ।
कोनिया के महरछ तुलसीकला गांव में दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी जिसमें किसी जनहानि की ख़बर नहीं है।सबसे पहला मामला पूर्व प्रधान भोलानाथ शुक्ला के घर के पास सामने आया जहां घरों में रखे विद्युत् उपकरण इन्वर्टर आदि जले, दूसरा मामला सन्तोष शुक्ल के घर के सामने विद्युत् पोल पर सामने आया जिससे आस पास के घरों में बिजली का जोरदार झटका लोगों ने महसूस किया और साथ साथ समर्सेबल, स्टेबलाइजर, पंखे, बल्ब, तार आदि जल गए। करेंट उतरने से विद्युत् उपकरणों की बहुत क्षति हुई है।
पीड़ित ग्रामवासियों ने शासन द्वारा हुए हानि का आकलन राजस्व विभाग से करवाते हुए क्षति पूर्ति हेतु सहायता राशि की मांग किया है। पीड़ितो में
भोलानाथ, घनश्याम, लल्लू, आकाश,मनोज, अर्जुन, अशोक, विनय,उमा, परमा, संगम, विरिंद, ऋषि ,प्रेम, सन्तोष, लाख नारायन , शेषई, तीरथ,झलोरी आदि रहें।
जितेंद्र पाण्डेय
इसे भी पढ़ें खेत पर जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से 26 वर्षीय किसान की मौत