लगातार गोताखोरों की टीम खोज बीन चालू रही दूसरे दिन मिली बच्चे की लाश
संवाददाता/संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नरहा नाले में नहाने गए तीन नाबालिक बच्चे जैसे ही नाले में तीनों बच्चे कूदे तीनों बच्चे नाले में डूबने लगे पानी अधिक होने की वजह से तीनों बच्चे नाले में डूबने लगे जिसमें से दो बच्चे किसी तरह बगल में झाड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचा लिए लेकिन तीसरा बच्चा अपनी जान नहीं बचा पाया और अंत में उस बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी।
आपको बताते चलें कल दिन में लगभग 11:00 बजे पंकज यादव उर्फ नांचू पुत्र राम अवध यादव निवासी जगदीशपुर चंदन उर्फ किरौंदीपुर उम्र लगभग 13 वर्ष नरहा नाले में नहाने गये पंकज जिसकी नाले में डूबने से मौत हो गई कल लगभग दिन में 12:00 बजे थानाध्यक्ष नवाबगंज अनूप सिंह गोताखोरों की टीम बुलाकर पंकज नमक बच्चे की नाले में खोज बिन शुरू की गई लेकिन कल बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया पुनः दूसरे दिन सुबह से ही गोताखोरों की टीम बच्चों को खोजने में लगे थे की दिन में लगभग 12:00 बजे मुबारकपुर गांव के सामने नाले के पास बच्चे की लाश पानी में तैर रही थी वहां पर कुछ ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने बच्चों की लाश को पकड़ लिया और थानाध्यक्ष को सूचना दिए मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
इसे भी पढ़ें हाईकोर्ट बार अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक