Home » सूचना » ब्लाक परिसर में नही है पानी की व्यवस्था

ब्लाक परिसर में नही है पानी की व्यवस्था

मूलभूत सुविधा पानी से वंचित विकास कार्यालय  ब्लाक परिसर में नही है पीने के पानी की व्यवस्था, लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

ब्लॉक नेवादा में अधिकारियों की उदासीनता के चलते ब्लॉक में आने वाले लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। ब्लॉक परिसर में आरो टंकी के साथ-साथ लगा हैंडपंप भी खराब है। वही दूर दराज से काम के लिए आये लोगो को इस भीषण गर्मी में शुद्ध व शीतल पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

ब्लाक परिसर आये एक फरियादी ने बताया कि आरो टंकी में तो लिखा है शीतल पेयजल लेकिन हकीकत कुछ और ही है। आरो टंकी में ताला लगा था और लगें हैंडपंप अंदर से गंदा पानी निकल रहा है।

आरो पानी की टंकी में लिखा है “शीतल पेय जल” लेकिन वहां पर ताला लगा है।

यह मामला कौशांबी जनपद के ब्लाक नेवादा का है

इसे भी पढ़ें पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही करेगे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News