सराय अकिल बड़ौदा यू पी बैंक मैनेजर बन बैठा है तानाशाह, बैंक परिसर में ग्राहक को बुलाकर करता है बतमीजी।
उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशांबी। सराय अकिल शाखा फकीराबाद बड़ौदा यूपी बैक का शाखा प्रबंधक बन बैठा है ताना शाह कस्टमर को बुलाकर कहता है भला बुरा आपको बता दें मामला बहुगरा निवासी अतुल कुमार तिवारी जिनका एकाउंट बड़ौदा यू पी बैंक फकीराबाद सराय अकिल में है अतुल कुमार ने लोन के लिए आवेदन अपना व अपनी पत्नी के नाम किया था। दोनों लोगों का लोन स्वीकृत भी हो गया। कुछ दिन बाद शाखा प्रबंधक ने प्राथी को बुलाकर अभद्र टिप्पणी की ओर कहा कि जिससे बताना है बता दो जिसको जो उखाड़ना हो उखाड़ ले शाखा प्रबंधक कि इस तरह कि टिप्पणी से प्राथी ने आवेदन क्षेत्रीय प्रबंधक को देकर न्याय कि गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें किसी भी स्टेज के कैंसर को सिर्फ 60 से 90 दिन में जड़ से खत्म