Home » सूचना » डीएम ने कोषागार पहुॅचकर कार्यभार ग्रहण किया

डीएम ने कोषागार पहुॅचकर कार्यभार ग्रहण किया

प्रतापगढ़। जनपद में नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन जी ने आज जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के रूप में कोषागार गये जहां पर उन्होने डबल लॉक का चार्ज संभाला। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने कोषागार कार्यालय पहुॅचकर मार्च पास्ट की सलामी ली। नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया बन्धुओं से परिचय प्राप्त किया और बताया कि वह मूल रूप से बिहार प्रान्त के नालंदा के रहने वाले है, वह वर्ष 2013 में आईएएस बने। योग्यता के सम्बन्ध में बताया कि वह बी-टेक किये है। संभल जिला उनका जिलाधिकारी के रूप में पहला जनपद और सिद्धार्थनगर दूसरा जनपद रहा है तथा तीसरे जनपद के रूप में उन्हें प्रतापगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है। वह इसके पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके है। साथ ही कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट व सहारनपुर के सीडीओ का दायित्व निभा चुके है। उनकी व्यक्तिगत रूचि बागवानी एवं फोटोग्राफी है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यो को त्वरित गति से निस्तारित कराना, कानून व्यवस्था बनाये रखना, आगामी चुनाव की तैयारी भी उनकी प्राथकिमता में शामिल है। सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा। उन्होने कहा कि राजस्व विवादों को प्राथकिमता से निपटाने का प्रयास करूंगा और समय-समय पर राजस्व मामलों की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार राम भुवाल पाल

इसे भी पढ़ें 21 सितंबर का राशिफल मोरई छठ संतान साते शुभ दिन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।