Home » राजनीति » 450 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा- पीएम

450 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा- पीएम

स्टेडियम की तस्वीर देख हर काशीवासी हुए गदगद

उत्तर प्रदेश वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन फिर से बनारस आने का मौका मिला हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे आज चंद्रमा पर पहुंचने का एक माह पूरा एक शिवशक्ति का केंद्र चंद्रमा, दूसरा काशी है 450 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा 30 हजार लोग एक साथ मैच देख सकेंगे स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान दुनिया के नए-नए देश क्रिकेट खेलने लगे हैं पूरे पूर्वांचल का सितारा होगा ये क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम का डिजाइन महादेव पर समर्पित स्टेडियम की तस्वीर देख हर काशीवासी हुए गदगद।

क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है बनारस के लोग खेल स्टार्टअप के बारे में सोच सकते हैं स्टेडियम बनने से काशी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे सरकार कदम-कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देना प्राथमिकता है फिर से बनारस आने का मौका मिला प्रधानमंत्री हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे सरकार कदम-कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही है उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देना प्राथमिकता है खेल बजट को 3 गुना बढ़ाया गया है युवाओं को तलाशने और तराशने की जरूरत खेलो इंडिया अभियान से खिलाड़ियों की पहचान खेल प्रतियोगिताओं में बेटियां हिस्सा ले रहीं अब खेलों को पाठ्यक्रम में पढ़ना भी तय हुआ।

इसे भी पढ़ें माता- पिता को नजरअंदाज करना दुखद- हाईकोर्ट 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।