Home » क्राइम » डी जी पी द्वारा करारी थाना में तैनात महिला आरक्षी गुड्डी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेज कर किया गया सम्मानित

डी जी पी द्वारा करारी थाना में तैनात महिला आरक्षी गुड्डी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेज कर किया गया सम्मानित

72 घंटे के अन्दर लापता चल रही नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद करने के सराहनीय कार्य के लिए किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। करारी थाने में तैनात महिला आरक्षी गुड्डी सिंह के अति सराहनीय और बहादुरी पुण कार्य से खुश हो कर डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र भेज कर सम्मानित किया ऐडीजी प्रयागराज ने यह पत्र शुक्रवार को अपने आफिस में महिला आरक्षी गुड्डी सिंह को सौंप कर बधाई दी गुड्डी सिंह को प्रशस्ति पत्र मिलने पर पुलिस परिवार व शुभ चिंतक ने बधाई दी करारी कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी गुड्डी सिंह को उनकी बहादुरी एवं सराहनीय कार्य के कारण लेडी सिंघम भी कहते हैं दंपति के बीच विवाद को वह साथ में बैठकर सुलह समझौता करवाती है महिलाओं के चिकित्सा परिकक्षण के लिए उनको ही भेजा जाता है करीब महीने भर पुर्व स्कूल जाते समय लापता हो गई थी गुड्डी को इस काम में लगाया गया है उन्होंने बच्ची की सहेली से बात करके 72 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया इस बात की जानकारी पुलिस महानिदेशक विजय कुमार को हुई इस पर उन्होंने महीला हेल्प डेस्क के चतुर्थ चरण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए गुड्डी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेज कर इसी तरह पुरे मनोयोग से काम करने के लिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें पीस कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।