Home » स्वास्थ्य » कनैली के पी ऐच सी में लगाया गया सप्ताहिक स्वास्थ्य मेला में किया मुफ्त उपचार

कनैली के पी ऐच सी में लगाया गया सप्ताहिक स्वास्थ्य मेला में किया मुफ्त उपचार

कनैली के पी ऐच सी में लगाया गया सप्ताहिक स्वास्थ्य मेला में किया मुफ्त उपचार, पी ऐच सी कनैली में आयुष्मान भव का उद्घाटन करते अरविंद द्विवेदी

कौशांबी। प्रदेश सरकार के दारा चलाऐ जा रहे स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण कार्यकम के तहत आज विकास खण्ड कौशांबी के तहत आज विकास खण्ड कौशांबी के पी ऐच सी कनैली में आज शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर कनैली गांव में आयुष्मान भव के अंतर्गत सप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया इस अवसर के पर पहुंची बी जे पी के अरविंद द्विवेदी द्वारा मेले का शुभारंभ करते हुए उदघाटन किया ओर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारी ने कार्यक्रम आयोजित करते हुए जिसमें निशुल्क दवाइयां जांच के साथ ओपीडी तेली कंसंट्रेशन व गैर संचारी रोगों की जांच आभा आईडी बनाना एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिसमें मरीज दवा का वितरण किया गया जिसके सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्पहा वर्मा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज त्रिपाठी हुबलाल वार्ड बॉय सत्येंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी एवं मरीज रामबाबू शिवकली लुलिया प्रदीप इत्यादि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें डी जी पी द्वारा करारी थाना में तैनात महिला आरक्षी गुड्डी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेज कर किया गया सम्मानित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।