संवाददाता/उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत नवाबगंज, कौड़िहार, मंसूराबाद, फाफामऊ इत्यादि मार्केट में अरहर की दाल का भाव आसमान छू रहा है। और गरीबों की पहुंच से दूर दाल,दाल रोटी खाओ हरि के गुण गाओ वाली कहावत झूठा सिद्ध हो रहा है।
15 दिन पहले 150 रुपए बिकने वाली दाल आज 170 रुपए किलो अरहर की दाल बिक रही है ।और लोगों की जेब ढीली कर रही है। कुछ लोगों का कहना है अब तो दाल सपना हो गया है। और दाल का तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है।
आज जीरे का भाव 40 का 50 ग्राम बिक रहा है। देखा जाए तो महंगाई से लोगों की कमर टूट चुकी है।
इसे भी पढ़ें आयुष्मान भव: पखवाड़े का आयोजन
Post Views: 327