Home » ताजा खबरें » झांसी- समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक, पढ़ाई चौपट

झांसी- समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक, पढ़ाई चौपट

धवारी में समय पर कभी नहीं पहुंचते अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

झांसी तहसील टहरौली क्षेत्र के धवारी में शिक्षा विभाग के द्वारा परिषदीय विद्यालयो का समय 8 बजे से लेकर 2 बजे तक का है लेकीन विद्यालय में तैनात 4 अध्यापकों में से कोई भी हमेशा समय पर नहीं आते विद्यालय 8 बजे का है लेकीन विद्यालय में तैनात अध्यापक 8 बजकर 30 मिनिट एवं कभी कभी 9 बजे तक ही विद्यालय आते है।

खबर बना रहे पत्रकार ने जब अध्यापक से समय पर ना आने का कारण जानना चाहा तो वह भड़क गए और कार्यालय से बाहर जाने को कहने लगे वहीं ग्रामीणों ने बताया की आज पढ़ाने के लिए 4 में से 2 अध्यापक ही आए हुए हैं एवं छुट्टी के समय से पहले ही विद्यालय को बंद करके चले जाते हैं जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है एवं बच्चे पूरे दिन खेलते रहते है जिसके कारण ग्रामीणों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता बनी हुई है।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

अभिषेक नारायण ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News