Home » सूचना » सड़क चौड़ीकरण के लिए लगे लाल निशान, लोगों में दहशत

सड़क चौड़ीकरण के लिए लगे लाल निशान, लोगों में दहशत

प्रयागराज सड़क चौड़ीकरण के लिए लगे लाल निशान, लोगों में दहशत

प्राधिकरण ने यहां के लोगों को धारा 27(1) के अंतर्गत नोटिस भेजकर 22 सितंबर तक जमीन के मालिकाना हक के साथ जवाब मांगा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर राय ने कहा कि पीडीए की कार्यप्रणाली से सरकार के खिलाफ आक्रोश फैल रहा है।

प्रयागराज  सीवाई चिंतामणि रोड पर स्थित मकानों में लाल निशान लगने लगा है। इससे स्थानीय निवासियों में दहशत है। सीवाई चिंतामणि रोड रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पीडीए अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उनके मकान नहीं टूटेंगे। इसके बावजूद लाल निशान लगने लगा है। स्थानीय लोगों ने फ्रीहोल्ड जमीन पर हुए निर्माण को तोड़ने पर मुआवजा देने की मांग की है।

प्राधिकरण ने यहां के लोगों को धारा 27(1) के अंतर्गत नोटिस भेजकर 22 सितंबर तक जमीन के मालिकाना हक के साथ जवाब मांगा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर राय ने कहा कि पीडीए की कार्यप्रणाली से सरकार के खिलाफ आक्रोश फैल रहा है। बतादें कि महाकुंभ के मद्देनजर शहर के कई इलाकों की सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं। जो मकान इसकी जद में आ रहे हैं वहां लाल निशान लगाया जा रहा है।

पढ़ें नाट्य मंच निर्माण में धांधली पर मुखर हुए ग्रामीण, पुराने सामान, नींव को लेकर आक्रोश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।