Home » धर्म » पूर्ण संत की शरण बिना और पूर्ण भक्ति किए बिना मोक्ष पाना नामुमकिन

पूर्ण संत की शरण बिना और पूर्ण भक्ति किए बिना मोक्ष पाना नामुमकिन

पूर्ण संत की शरण बिना और पूर्ण भक्ति किए बिना मोक्ष पाना नामुमकिन 

प्रयागराज : जिले में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग राम जानकी वाटिका, उसरही, सोरांव में आयोजित हुआ।

पूर्ण परमात्मा अपने भक्त को धरती पर भक्ति करवाने के लिए सांसारिक सुख देते है जिससे उनके भक्त को भक्ति करने में कोई दिक्कत न आए और वो आसानी से भक्ति करके मोक्ष को प्राप्त हो, पूर्ण संत रामपाल जी महाराज उस परमात्मा का ज्ञान दे रहे है जो सब कुछ करने में सक्षम है, उस परमात्मा के लिए नामुमकिन जैसा कोई शब्द नहीं है, लेकिन हम गलत पूजा करके वो लाभ नहीं ले सके लेकिन क्योंकि आज तक उस परमात्मा को कोई जानने वाला नही था और ना ही कोई वो ज्ञान बताने वाला था जिस साधना से लाभ हो सके, लेकिन अब परमात्मा ने दया करी सभी जीवों पर, संत रामपाल जी महाराज को वो ज्ञान दिया और वो भक्ति बताई जो उन्होंने जन जन तक पहुंचाया और उस साधना को करने से आज भी लोगो को सब तरीके के लाभ मिल रहे है।

पूर्ण परमात्मा का सच्चा ज्ञान प्रदान करने के साथ समाज को संगठित करने का कार्य भी संत रामपाल जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है।

संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में अनेकों कुरीतियों पर भी बैन लगता जा रहा है जैसे कि भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार आदि और एक समाज सुधारक कार्य भी कर रहे है जैसे दहेज मुक्त भारत, भेदभाव खत्म कर रहे है लड़का लड़के के बीच, भ्रष्टाचार खत्म कर रहे है।

अन्य सामाजिक सुधार कर रहे है जैसे कि हाली में ही जगतगुरु रामपाल जी महाराज ने निशुल्क ambulance सभी लोगो के लिए और बहन बेटियों के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था धनाना गांव से रोहतक तक शुरू की गई है।

सत्संग में सभी आसपास के छेत्र से और काफी दूर दूर के छेत्र से लगभग हजार के करीब श्रद्धालु आए और सत्संग श्रवण किया। संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से प्रभावित होकर आज सत्संग में आए नए लोगो ने नाम दीक्षा ली।

इसे भी पढ़ें आपसी विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति हुआ घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News