Home » खेल » तूफानी ने फाइनल कुश्ती जीतकर अपने प्रयागराज जिले का नाम रोशन किया

तूफानी ने फाइनल कुश्ती जीतकर अपने प्रयागराज जिले का नाम रोशन किया

हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को किया गया भव्य मेले और दंगल का आयोजन

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लॉक के ग्राम सभा मलाक बलऊ में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2023 को भव्य दंगल और मेले का किया गया आयोजन इस दंगल में बहुत ही दूर दराज से पहलवान दंगल में कुश्ती लड़ने के लिए एकत्रित हुए।

अपने कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया कुछ पहलवान बहुत दूर-दूर से आए हुए थे जैसे दिल्ली,मेरठ, कानपुर और प्रयागराज आदि स्थानो से पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए इस दंगल में आए और अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया लेकिन जो फाइनल की कुश्ती हुई उस कुश्ती में दो पहलवान की जबरदस्त कुश्ती हुई और एक पहलवान कानपुर का था और दूसरा पहलवान प्रयागराज जिले के पंडिला महादेव ग्राम सभा के बगल के गाँव का था उसका नाम तूफानी था और कानपुर के पहलवान और तूफानी पहलवान के बीच फाइनल कुश्ती का ऐलान किया गया और दोनों पहलवानों के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई और कानपुर के पहलवान को प्रयागराज जिले का पहलवान तूफानी ने हराकर फाइनल कुश्ती जीतकर अपने प्रयागराज जिले का नाम रोशन किया और अपने गांव का नाम रोशन किया और अपना नाम रोशन किया।

 इस इस दंगल को देखने के लिए बहुत ही दूर दराज से बहुत से नेता और और प्रधान और बहुत दूर दूर से बहुत सारी जनता भी इस दंगल को देखने के लिए आए हुए थे। 

 यह मलाक बलऊ ग्राम सभा के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यह मेले और दंगल का हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही भव्य और सुंदर आयोजन किया गया। 

रिपोर्टर- अनिल कुमार पटेल

ये भी पढ़ें एक ही गांव के 6 लोगों को मौत के घाट उतारा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News