Home » ब्रेकिंग » दिल्ली में AAP सांसद संजय सिंह के घर पहुंची ED की टीम, ले रही पूरे आवास की तलाशी

दिल्ली में AAP सांसद संजय सिंह के घर पहुंची ED की टीम, ले रही पूरे आवास की तलाशी

AAP सांसद संजय सिंहसंजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी कथित दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित है। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस साल फरवरी से जेल में बंद हैं। शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए पहली बार 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. संजय सिंह अपने आवास पर ही मौजूद हैं। यह छापेमारी कथित शराब नीति घोटाले के संबंध में बताई जा रही है, जिसके लिए संजय सिंह के सहयोगियों की ईडी ने इस साल की शुरुआत में तलाश ली थी।

इसी शराब घोटाले के सिलसिले में संजय सिंह की पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जेल में बंद हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और उत्पाद शुल्क मंत्री को घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए पहली बार 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें- अजय ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।