Home » ताजा खबरें » पशुओं में फैल रही बीमारियो को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

पशुओं में फैल रही बीमारियो को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

 बीमारियो को लेकर जिला भदोही प्रशासन सतर्क

भदोही जिले में बारिश ने एक नई मुसीबत को जन्म दिया है ,जहां किसानों के लिए यह बारिश अमृत रूप में आई है ,वहीं पशुपालकों के लिए यह बरसात एक मुसीबत के रूप में सामने आ रही है, पशुओं के लिए रोज नई-नई बीमारियां सामने आ रही हैं।

बता दें कि इसके पूर्व में हजारों पशुओं की मौत लंपी वायरस के चपेट में आने से हो चुकी है। अब क्षेत्र में खुर पका, मुंह पका, गला घोटू लंपी वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण आए दिन दुधारू पशुओं की मौत हो रही है,जिसे लेकर अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है कोनिया क्षेत्र में पशुओं के टीकाकरण के लिए पशु डॉक्टर की सुसज्जित एम्बुलेंस टीकाकरण अभियान को तेजी देने के लिए पहुंची ।निशुल्क टीकाकरण के लिए ग्राम वीडियो में खासा उत्साह देखने को मिला विभिन्न प्रकार के पशु रोगों से परेशान ग्रामवासियों को जिला प्रशासन कि यह अनूठी पहल बहुत पसन्द आ रही है। पशु चिकिसकों की टीम ने घर घर जाकर टीककरण किया साथ ही पशु पालकों को विभिन्न बीमारियो और उससे बचाव को लेकर उपाय भी बताए।पशुओं के रख रखाव, खान पान के विषय में ज़रूरी सुझाव दिए। मौके पर लल्लू उपाध्याय, लवकुश, आशीष , नीलू, ओम, ज्योतिर्मय ,अनुराग, सन्तोष, विधायक, साजन, गणेश, अमित, मधुकर, बसुनायक, मंटू, बिपिन, संजय, गुड्डू, बच्चा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान पशुपालक मौजूद रहें।

रिपोर्टर जितेंद्र पांडेय

ये भी पढ़ें प्रतापगढ़ में सपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरने की होगी प्‍लान‍िंग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।