Home » ताजा खबरें » सांसद भदोही से स्वावलंबी भारत अभियान के प्रतिनिधी मण्डल ने की मुलाकात

सांसद भदोही से स्वावलंबी भारत अभियान के प्रतिनिधी मण्डल ने की मुलाकात

किसानों की समस्या और स्व रोजगार को लेकर सांसद भदोही से स्वावलंबी भारत अभियान के प्रतिनिधी मण्डल ने की मुलाकात

भदोही.स्वालंम्बी भारत अभियान जिला भदोही द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल जिला मंत्री भारतीय किसान संघ  रोहित सिंह एवं स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक  रवि जायसवाल जी के नेतृत्व में भदोही जिले के माननीय सांसद  रमेश चंद्र बिंद जी से शिष्टाचार मुलाकात एवं महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई|

महत्वपूर्ण विषय निम्न प्रकार से हैं

1- संघ एवं उसके अनुसांगी संगठन द्वारा किस तरह से जिले में स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है

2- स्वावलंबी भारत अभियान का मूल उद्देश्य बीपीएल मुक्त भारत बनाना

3- स्वरोजगार को बढ़ावा देना

4- एक जिला एक उत्पादन के तहत कैसे जिले को लाभान्वित किया जाए

5- कैसे जिले के युवा जॉब मांगने वाला नहीं जब देने वाला बने

इन सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई

प्रतिनिधि मंडल का चयन स्वावलंबी भारत अभियान के संरक्षक प्रमुख समाजसेवी  बंशीधर उपाध्याय एवं जिला समन्वयक  अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।

रिपोर्टर  जितेंद्र पांडेय

ये भी पढ़ें जब तक मांगे नही होगी पूरी आमरण अनशन जारी रहेगा 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।