Home » पर्यावरण » सर्दी की आहट के साथ दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण

सर्दी की आहट के साथ दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण

सर्दी की आहट के साथ दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण, मुंडका में 352 पहुंचा AQI

मौसम में बदलाव के साथ अक्टूबर की शुरुआत में ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता नजर आ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आज, 5 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे औसत एक्यूआई 177 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। जबकि मुंडका इलाके का AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया।

सर्दियों की आहट के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की भी शुरुआत हो गई है, लेकिन इसको लेकर सरकार ने भी कमर कस ली है. केजरीवाल सरकार ने पहले ही विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इस एक्शन प्लान को लागू करने के मकसद से ग्रीन वॉर रूम तैयार कर लिया गया है, जो 24×7 काम करेगा।

लेकिन कई कोशिशों के बाद भी अक्टूबर की शुरुआत से ही प्रदूषण बढ़ता नजर आने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 177 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

दिल्ली के इलाके  वायु गुणवत्ता   सूचकांक श्रेणी

अलीपुर 176 मध्यम

आनंद विहार 190 मध्यम

अशोक विहार 102 मध्यम

आयानगर 136 मध्यम

बवाना 214 खराब

बुराड़ी 188 मध्यम

डीटीयू 179 मध्यम

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 152 मध्यम

द्वारका सेक्टर-8 185 मध्यम

आईजीआई एयरपोर्ट 163 मध्यम

दिलशाद गार्डन 205 खराब

आईटीओ 140 मध्यम

जहांगीरपुरी 214 खराब

जेएलएन स्टेडियम 105 मध्यम

लोधी रोड 130 मध्यम

मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 148 मध्यम

मंदिर मार्ग 143 मध्यम

मुंडका 352 बहुत खराब

NSIT द्वारका 250 खराब

नजफगढ़ 146 मध्यम

नरेला 179 मध्यम

नेहरू नगर 152 मध्यम

नॉर्थ कैंपस 191 मध्यम

ओखला 163 मध्यम

पटपड़गंज 176 मध्यम

पंजाबी बाग 161 मध्यम

पूसा 189 मध्यम

आरके पुरम 184 मध्यम

रोहिणी 173 मध्यम

शादीपुर 300 खराब

सिरी फोर्ट 159 मध्यम

सोनिया विहार 174 मध्यम

अरबिंदो मार्ग 150 मध्यम

विवेक विहार 196 मध्यम

वजीरपुर 206 खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

CAQM के मुताबिक, GRAP को चार कैटेगरी में लागू किया जाता है. 

स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच

स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच

स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच

स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर

दिल्ली का मौसम

ये भी पढ़ें ओल्ड पेंशन स्कीम और अग्निवीर पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News