फिरोजाबाद में तीन हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:ट्रैक्टर चढ़ाकर बुजुर्ग किसान की कर दी थी हत्या, भेजे गए जेल
फिरोजाबाद में नारखी गांव गढ़ी कल्याण में वृद्ध किसान की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या व कब्जा हटवाने गई टीम पर हमले के आरोप में पिता और दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य तीन आरोपियों की तलाश में सात टीमें आगरा, एटा, मैनपुरी में दबिश दे रही हैं। वहीं गांव में भी सुरक्षा के लिहाज से पीएसी की टीम व पुलिस निगरानी कर रही है।
पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। गांव फतेहपुरा निवासी 67 वर्षीय जगदीश पाल सिंह व उनके परिवार के सदस्य तहसील और पुलिस फोर्स की टीम के साथ जमीन पर कब्जा प्राप्त करने गए थे। इस बीच एक गांव के एक परिवार के लोगों ने पुलिस फोर्स और जगदीश पाल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। घटना में घायल जगदीश पाल की मौत हो गई थी। महिला कांस्टेबल कोमल वराधा घायल हो गई थीं।
नेत्रपाल, उसके पुत्र इंद्रपाल, कोमल, केशव देव, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार सिंह, सतवेंद्र कुमार उर्फ सोनू के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गई थी। कोमल, सतवेंद्र उर्फ सोनू और नेत्रपाल को मरशलगंज तिराहे से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी को जेल भी भेज दिया गया।
वहां गढ़ी कल्याण के बाहर पुलिस व पीएसी भी अपना डेरा डाले रही। इस बीच टापाकलां स्थित मकान मांग कर रहे पीड़ित परिवार की सुरक्षा में हर शिफ्ट में दो-दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें भदोही द्वारा किसान गोष्ठी समारोह का आयोजन