गोरखपुर। विधायक फतेह बहादुर सिंह और एनएचएआई के अधिकारियों ने जंगल कौड़िया-सोनौली फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जंगल कौड़िया कस्बे में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने कहा कि बिना सर्विस लेन बनाए ही फ्लाईओवर बनाने से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जंगल कौड़िया प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को विधायक और एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक भावेश अग्रवाल सहित अन्य लोग पहुंचे। अधिकारियों के आने की सूचना पर सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित किसान पहले ही जुट गए थे। चौपाल लगाकर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं।
लोगों ने कहा कि बिना सर्विस लेन बनाए ही फ्लाईओवर बनाने से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए कहीं पर चार फीट तो कहीं पांच फीट जमीन खोदी जा रही है। फ्लाईओवर बनाने के लिए जो दीवार बन रही है उससे सड़क किनारे रहने वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें PM मोदी को जान से मारने की धमकी, 500 करोड़ रुपए की मांगी फिरौती