तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने पीआरडी जवान की बाईक में मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही मौत
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना नेशनल हाईवे नंबर 119 पर ग्राम नंगली ईसा के समीप मेरठ के तेज घड़ी विद्युत विभाग एमडी कार्यालय से नाइट ड्यूटी कर अपने गांव ग्राम भीष्म नगर उर्फ भैंसा लौट रहे पीआरडी जवान की मोटरसाइकिल में मवाना से मेरठ की ओर जा रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार चालक ने जोरदार टक्कर मार
जिसके चलते बाइक सवार पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर मारने के बाद मौके से भाग रहे सेंट्रो कर सवार को ग्रामीणों व राहगीरों ने किसी तरह दौड़कर पकड़ा तथा पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची मवाना खुद पुलिस ने घायल पीआरडी जवान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पीआरडी जवानों को मृत्यु घोषित कर दिया।
आपको बताते चलें कि यह घटना शुक्रवार कल सुबह करीब 8:00 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मवाना थानाक्षेत्र के ग्राम भीषमनगर उर्फ भैसा निवासी पौआरडी कंट्रोल रूम को घटना के संबंध में जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मवाना खुर्द के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने अजब सिंह को मृत जवान अजब सिंह मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे के समीप विद्युत विभाग के एमडी कार्यालय ड्यूटी कर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार सुबह वापस लौट रहा था जैसे ही बी ग्राम नंगली घोषित कर दिया। ईसा के समीप पहुंचा तभी मवाना से मेरठ की और जा रही सेंट्रो कार संख्या यूपी 15 बी एल 3854 ने उनकी मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर मारने के बाद सेंट्रो कार सवार घटनास्थल से भागने लगा जिसको ग्रामीणों व अन्य राहगीरों ने बामुश्किल पकड़ा तथा पुलिस की जांच शुरू कर दी है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक अजब सिंह के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए जिनका रो रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं टक्कर मारने वाली सेंट्रो गाड़ी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस