Home » ब्रेकिंग » शिकायतों का मुकुट एवं माला पहनकर तहसील पहुंचा शिकायत कर्ता लगाई न्याय की गुहार

शिकायतों का मुकुट एवं माला पहनकर तहसील पहुंचा शिकायत कर्ता लगाई न्याय की गुहार

शिकायतों का मुकुट एवं माला पहनकर तहसील पहुंचा शिकायत कर्ता लगाई न्याय की गुहार

आपको बता दें तहसील टहरौली के पिपरा से चलकर आए हरिशंकर तकरीबन 6 से 7 बार प्रार्थना पत्र देते चले आ रहे हैं तारीख पर तारीख मिलती रही लेकीन इंसाफ नहीं मिला तो सभी शिकायतो का मुकुट एवं माला पहनकर उपजिलाधिकारी टहरौली से न्याय की गुहार लगा बताया की हरिजन आबादी की जमीन पर गांव के 62 लोगों को आवंटित की गई थी।

लेकीन दबंग व्यक्ति उस पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं और उस पर खेती करते चले आ रहे हैं बार बार शिकायत करने के बाद भी हमारी जमीन से कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है एवं शिकायत पर लेखपाल झूठी रिपोर्ट लगा निस्तारण कर समाधान कर देते हैं

संवाददाता अनिल कुशवाहा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।