Home » टेक्नोलॉजी » एयरटेल नेटवर्क में गड़बड़ी से, उपभोक्ता परेशान

एयरटेल नेटवर्क में गड़बड़ी से, उपभोक्ता परेशान

एयरटेल नेटवर्क में गड़बड़ी से, उपभोक्ता परेशान

संवाददाता / शिवम गुप्ता

घुइसरनाथ धाम प्रतापगढ़। एयरटेल नेटवर्क में कमी के चलते उपभोक्ताओं के मोबाइल शो पीस बनकर रह गये हैं।जिसके चलते उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है।

सांगीपुर इलाके घुइसरनाथ क्षेत्र में कई दिनों से एयरटेल का नेटवर्क काम नही कर रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सुबह से शाम तक तों नेटवर्क बिल्कुल काम नही करता है।शाम की बेला जब नेटवर्क काम करता भी है तो नेटवर्क की स्पीड एकदम स्लो रहती है। नेटवर्क में गड़बड़ी की वजह से एयरटेल सिम का प्रयोग करने वाले उपभोक्ता आजिज आकर दूसरी कम्पनी में सिम को पोर्ट कराने के लिए विवश हो गये हैं।

कुछ उपभोक्ताओं की माने तो पूरे गोविन्दराम घुइसरनाथ में लगा एयरटेल का टावर काम नही कर रहा है ,इस कारण से नेटवर्क की समस्या हो गयी है। स्थानीय लोगों की माने तो टावर में तैनात आपरेटर टावर के जनरेटर का डीजल बेचकर जुआ खेलने का काम कर रहा है, और टावर रामभरोसे हो गया है।

फिलहाल अगर एयरटेल में नेटवर्क की समस्या यथावत बनी रही तो वह दिन दूर नही जब बड़ी संख्या में एयरटेल के उपभोक्ता दूसरी कम्पनी का सिम प्रयोग करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें नवरात्री को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक

7k Network

1 thought on “एयरटेल नेटवर्क में गड़बड़ी से, उपभोक्ता परेशान”

  1. What i do not realize is in fact how you’re now not really a lot more well-liked
    than you might be now. You are so intelligent. You understand thus significantly on the subject of this matter,
    made me in my opinion imagine it from a lot of various angles.
    Its like men and women don’t seem to be involved except
    it is something to accomplish with Lady gaga! Your personal stuffs outstanding.
    All the time deal with it up!

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News