चारों तरफ पुलिस दिखी मुस्तैद जगह-जगह पर की गई बैरिकेडिं
करीब 27 लाख से अधिक लोगों ने एयर शो देखा संगम क्षेत्र के 16 लाख लोगों ने एयर शो देखा
प्रयागराज एयरफोर्स डे पर भव्य एयर शो का आयोजन एयर शो को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ लड़ाकू विमानों का करतब देखने लाखों लोग पहुंचे करीब 27 लाख से अधिक लोगों ने एयरशो देखा संगम क्षेत्र से 16 लाख लोगों ने एयरशो देखा अरैल इलाके में 6 लाख,झूंसी से 5 लाख लोग प्रयागराज के साथ कौशांबी, प्रतापगढ़ से पहुंचे लोग फतेहपुर के साथ लखनऊ, वाराणसी से भी पहुंचे लोग।
आपको बताते चले काफी मशक्कत के बाद भी कुछ लोग जाम की वजह से एयर शो में नहीं पहुंच पाए संगम नगरी प्रयागराज के आसमान में रविवार दोपहर से शाम तक अद्भुत नजारा का आनंद लोगों ने लिया सबसे बड़े और शो में वायु सेवा के विमान चिनूक सारंग सूर्य किरण तेजस ग्लोब मास्टर और सूर्य किरण ने आसमान में कर्तव्य दिखाएं तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
आज भारतीय वायुसेना ने अपना 91वा स्थापना दिवस मनाया गया इसमें उसके 120 विमान ने अपना शौर्य दिखाए इसमें 29 लड़ाकू विमान शामिल हुए सारंग के पांच हेलीकॉप्टर ने हवा में आई और डायमंड की आकृति बनाई सूर्य किरण में आसमान में पहले दिल का शेप बनाया फिर उसको फिर उसको भेदते हुए निकल गया।
राफेल ने आसमान में सात गोते खाए इसके बाद सुखोई तेजस के साथ फॉर्मेशन में युद्ध जैसी स्थिति को क्रिएट किया मेक इन इंडिया के तर्ज पर बने स्वदेशी सी 295 विमान ने पहली बार संगम पर उड़ान भरी वही मिग 21 बिसन ने आखिरी फ्लाइट फास्ट किया दो विमान ने आसमान में ही बिग 21 को आखिरी सलामी भी दी इस एयर शो में पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने भारतीय वायु सेवा दिवस की परेड का जिम्मा संभाला यूनिट में कमान अपॉइंटमेंट पानी वाली पहली महिला वायु सेवा अधिकारी हैं उनके पास 2800 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है। एयरफोर्स का सौर देखने के लिए कुंभ मेले के जैसी स्थिति करीब 20 लाख लोग मौजूद थे भेड़ को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी और शो दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुआ और 4:50 पर खत्म हुआ।
इससे पहले वायु सेवा के नए ध्वज का अनावरण हुआ इसमें एयरफोर्स के एंबलम यानी प्रतीक चिन्ह को शामिल किया गया है एयरफोर्स की स्थापना 1932 में हुई थी उसे समय रॉयल एयर फोर्स का झंडा था देश की आजादी के बाद 1952 में पहली बार तिरंगे और एयरफोर्स के गोल साइन को शामिल किया गया था तब से यही फ्लैग वायु सेवा की पहचान रही है एयरफोर्स के इतिहास में पहली बार 91 वे स्थापना दिवस के अवसर पर चेंज हुआ रविवार को सुबह 7:00 बजे बमरौली में एयरफोर्स के जवानों ने फुल ड्रेस परेड शुरू हुई जो दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली इस दौरान पारा पैराटुपर्स 8000 फीट से नीचे डंप किया जबकि अपाचे चिनूक जैसे हेलीकॉप्टर सुखोई में सूर्य किरण जैसे विमानों ने हैरत अंगेज प्रदर्शन किया।
वायु सेवा की स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में परेड और फ्लाइट पास्ट होता रहा है लेकिन पिछले दो साल से दिल्ली में एयरफोर्स का एयर शो पिछले वर्ष चंडीगढ़ में हुआ था और 2023 में प्रयागराज में इस एयर शो के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी विमान अभ्यास पर निकल रहे थे 6 अक्टूबर को प्रयागराज का आसमान अदम्य शौर्य का गवाह बना था जब एयर शो से पहले वायु सेवा के लड़ाकू विमान ने रिहालसल किया था।
ये भी पढ़ें एयरटेल नेटवर्क में गड़बड़ी से, उपभोक्ता परेशान