वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम
संवाददाता / शिवम गुप्ता
कुंडा। मारपीट में घायल युवक को वाहन ने भी टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन मारपीट करने वालों पर वाहन से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मुकदमे में धारा बढ़ाने व गिरफ्तारी की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। पुलिस के समझाने पर परिजन माने और देर शाम शव को अंतिम संस्कार को ले गए तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
कुंडा नगर पंचायत के कोलाहल का पुरवा हरनामगंज निवासी बलराज उर्फ सोनू यादव (25) पुत्र हीरालाल के साथ 23 सितम्बर को मोहल्ले के लोगों ने मारपीट की। 29 सितम्बर को बलराज वाहन की टक्कर से और गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर देख उसे सीएचसी से प्रयागराज ले जाया गया। उसकी मां राजकुमारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बलराज 23 सितम्बर को पड़ोसी क्रांतिवीर उर्फ अंशू मौर्या से अपना बकाया पैसा मांगने गया तो अंशू ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर उसे लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसी दिन दोपहर बाद मन्नान बाजार के पास आरोपितों ने अपने वाहन से बलराज को टक्कर मारकर फिर घायल हो कर दिया। आरोप है कि 29 सितम्बर की रात उसका बेटा बलराज अपने दो दोस्तों के साथ मवई जा रहा था, तभी आरोपितों ने फिर मियां का पुरवा के पास अपनी गाड़ी से बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गंभीर घायल हो गए थे।
जिसमें इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार की सुबह बलराज यादव की भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव कुंडा बेती मार्ग पर रखकर परिजनों ने जाम लगाते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। सीओ अजीत सिंह, कोतवाल कमलेश पाल ने हत्या की धारा बढ़ाने का आश्वासन देते हुए गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा तब परिजन मान गए और देर शाम शव अंतिम संस्कार के लिए गया तो पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें सगरा सुंदरपुर के व्यापार अध्यक्ष बने प्रदीप सिंह