दोनो को साप्ताहिक धूमनगंज और करेली थानों में हाजरी लगानी होगी
उत्तर प्रदेश प्रयागराजजिले के माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों को आज बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया कस्टोडियन के रूप में अतीक अहमद की बहन परवीन अहमद को दिया गया है दोनों बच्चों की कस्टडी दोनो बच्चे प्रयागराज के करेली इलाके में अपनी बुआ के साथ रहेंगे दोनो को साप्ताहिक रूप से धूमनगंज और करेली थानों में हाजरी लगानी होगी।
पुलिस के द्वारा जांच और पूछ ताछ के दौरान सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के दोनों बेटों को पुलिस ने बाल गृह में दाखिल किया था जिस पर सीजेएम कोर्ट ने धूमन गंज पुलिस से आख्या मांगी थी अपनी आख्या में पुलिस ने बताया था उमेश पाल हत्या कांड के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया दोनों बच्चे चकिया में लावारिस हालत में मिले सुरक्षा को देखते हुए अतीक के दोनों बेटों को बाल गृह में दाखिल किया गया था सुप्रीम कोर्ट में अतीक अहमद की बहन ने डाली थी दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए याचिका कल इस याचिका पर होनी थी सुनवाई सीडब्ल्यूसी को दायर करनी थी याचिका पर अपना पक्ष
आज देर शाम दोनों बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया कस्टोडियन के हाथ।
ये भी पढ़ें धूमधाम से मनाया काशीराम जी की पुण्यतिथि