Home » सूचना » प्रयागराज- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया गया जागरूक

प्रयागराज- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया गया जागरूक 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया गया जागरूक

संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू 

उत्तर प्रदेश /प्रयागराज 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मलक बलउ बिछिया में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किशोरी लड़कियों को इकट्ठा किया गया ए. एन. एम.संजू पांडे और c.h.o. प्रगति जी के द्वारा किशोरी लड़कियों के शरीर में होने वाले परिवर्तन, उनके लक्षण,बचाव, इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि डायबिटीज के लक्षण

जैसे अधिक भूख लगना प्यास लगना बार-बार पेशाब होना वजन घटना घाव न भरना थकान महसूस होना ये डायबिटीज के लक्षण हैं उनके उपचार हेतु जनपद के समस्त सामुदायिक सामुदायिक उप केंद्र पर निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।

खाने में सलाद, हरी सब्जी, हरे पत्तेदार सब्जियां,और रेशेदार आहार अधिक मात्रा में ले

अंत में किशोर लड़कियों को मिठाई समोसा और पैड वितरण करके उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई सरकार द्वारा किशोरी बच्चों को जागरूक करने के लिए इस तरह की योजना चलाई जा रही है जो गांव-गांव घर-घर जाकर के और किशोरी बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें क्यों मोबाइल घनघना के दे रहे हैं अलग ही ध्वनि मे अलर्ट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News