Home » खेल » IND vs PAK LIVE Score????

IND vs PAK LIVE Score????

Live

IND vs PAK LIVE Score

2:24 मेडन रहा जसप्रीत बुमराह का ओवर

भारत के लिए पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उन्होंने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया. बुमराह का यह ओवर मेडन रहा. 5 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर – 23/5 


2:22– पाकिस्तान ने 4 ओवरों में बनाए 23 रन

पाकिस्तान के ओवर शफीक ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा दिया. इसके बाद सिराज के ओवर की लगातार दो गेंदें डॉट रहीं. शफीक ने चौथी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक इमाम को सौंपी. इमाम ने सिंगल लिया और स्ट्राइक शफीक के पास आ गई. ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही. पाकिस्तान ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 23 रन बनाए.


पाकिस्तान ने 3 ओवरों में बनाए 17 रन

पाकिस्तान ने 3 ओवरों के बाद 17 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया. इमाम-उल-हक 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब्दुला शफीक 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.


IND vs PAK Live Score: इमाम ने सिराज के ओवर में लगाए 3 चौके

भारत ने दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को सौंपा. सिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लग गया. इमाम ने दूसरी गेंद पर भी चौका लगा दिया. उन्होंने लॉन्ग-ऑफ में शॉट खेला. तीसरी बॉल डॉट रही. इमाम ने चौथी गेंद को स्क्वैर लेग फ्लिक करते हुए चौका लगा दिया. पांचवीं और छठी गेंद डॉट रही. सिराज ने अपने पहले ओवर में 3 चौके दिए. पाकिस्तान ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने पहले ओवर में बनाए 4 रन

जसप्रीत बुमराह के ओवर की शुरुआत पांच गेंदें डॉट रहीं. शफीक एक भी रन नहीं ले. उन्होंने चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट पर चौका लगा दिया. यहां गैप था. पाकिस्तान ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए

जसप्रीत बुमराह के ओवर की शुरुआत पांच गेंदें डॉट रहीं. शफीक एक भी रन नहीं ले. उन्होंने चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट पर चौका लगा दिया. यहां गैप था. पाकिस्तान ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए.

भारत vs पाकिस्तान मैच का लाइव स्कोर, वर्ल्ड कप 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। सात साल बाद भारतीय सरजमीं पर खेल रही पाकिस्तानी टीम ने भी अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी इस महामुकाबले के लिए तैयार है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप में अपने खिलाफ सात मैचों से चले आ रहे टीम इंडिया के अजेय रथ को रोकना चाहेगी, वहीं भारत एक और जीत हासिल कर 140 करोड़ से ज्यादा फैन्स को 8-0 का गिफ्ट देना चाहेगा।

हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग

भारत-पाक के बीच विश्वकप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहत की बात है कि ओपनर शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह रोहित के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें Etah:एटा में स्कूली छात्रा से टीचर ने की छेड़खानी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।