हत्या के प्रकरण मे मध्य प्रदेश स्पेसल टास्क फोर्स की प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में दी दस्तक
भारतीय पुलिस के हाथ बहुत लम्बे, अपराधीयों का बच पाना नामुमकिन
हत्या के आरोप में चार आरोपित और गिरफ्तार
शुक्रवार को फरार आरोपित देवेश कुमार तिवारी उर्फ चंदन पंडित निवासी मनिपुर लालगंज जिला प्रतापगढ़ (उप्र), श्याम बाबू उर्फ आयुष शुक्ला निवासी शीतल महू मनिपुर, ऐश्वर्य प्रतापसिंह निवासी पुरेंदा लीलापुर प्रतापगढ़, अनुज केसरवानी निवासी शमशेरगंज लालगंज प्रतापगढ़ को किया गिरफ्तार।
महाकाल दर्शन के लिए आए थे और कर दिए हत्या
डीसीपी के मुताबिक, देवेश जिम संचालक है जबकि ऐश्वर्य गायक हैं। आरोपित 11 अगस्त को महाकाल दर्शन करने आए थे। पूर्व परिचित होने से आरोपितों को सद्दाम ने इंदौर बुलाया और रात में विजय नगर स्थित पब में पार्टी की। नशे में बायपास पर कार ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई। आरोपितों ने दीपक व राजकुमार पर चाकू और बेल्ट से हमला कर दिया।
कनाड़िया थाने की पुलिस ने जिम संचालक सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कार टकराने पर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस गुंडे सद्दाम व उसके साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। गोलीकांड में शामिल रहे सद्दाम का मकान भी तोड़ा जा चुका है।
एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, दो महीने पूर्व दीपक सोंधिया (महू) की कार सवार युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दीपक भाई के साथ भोपाल से आ रहा था। उसने एक दिन पूर्व ही भोपाल जिला कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। कनाड़िया बायपास पर कार टकराने पर युवकों ने नशे में विवाद किया और दीपक व उसके भाई राजकुमार पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में सद्दाम खान, शोएब खान, कुलदीप तोमर, रेहान व एक युवती को गिरफ्तार किया।
संवाददाता रवि विश्वकर्मा
इसे भी पढ़ें पति या पत्नी.दोनों में किसी की कॉल रिकॉर्ड करना कानूनी या गैर-कानूनी