दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन 17 विकास खण्डों के 98 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा आयोजन।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि उप कृषि निदेशक ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में वर्ष रबी 2023-24 जनपद में दो दिवसीय दि मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) का आयोजन 17 विकास खण्डों के 98 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विभाग से संचालित योजनाओं एवं अनुदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागी कृषकों को प्रथम दिवस में रबी दलहन/तिलहन मे नवीन प्रजातियों की बुवाई का समय, उत्पादन तकनीकी आदि एवं प्राकृति खेती तथा पराली प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी गयी। आयोजित प्रति ग्राम पंचायत के किसान पाठशाला में प्रगतिशील कृषक, ग्राम प्रधान एवं लगभग 80 से 90 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ये भी पढ़ें मखदूमपुर चौकी इंचार्ज की खूब हो रही चारों तरफ सराहना