Home » धर्म » मां भद्रकाली पीठ में हुआ विशाल कन्याभोज आयोजन

मां भद्रकाली पीठ में हुआ विशाल कन्याभोज आयोजन

पत्रकार राम भुवाल पाल

बाबागंज प्रतापगढ़ : बाबागंज ब्लाक मुख्यालय के ठीक बगल में स्थित मां भद्रकाली पीठ में शारदीय नवरात्रि के पर्व पर अष्टमी तिथि को मां भद्रकाली पीठाधीश्वर स्वामी रामाश्रम जी महराज के देखरेख में विशाल कन्याभोज का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की हजारों की संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान क्षेत्र की कन्याओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही मां भद्रकाली मंदिर परिषद् में लगी रही सर्व प्रथम समस्त कन्याओं का आरती पूजन व टीका लगाकर कन्याभोज का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य आयोजन प्रतापगढ़ जनपद के प्रमुख सीमेंट डीलर मूलचंद्र जायसवाल रहें इस मौके पर सरिता मिश्रा सुनीता त्रिपाठी मधु देवी गंगोत्री शुक्ला सीमा जायसवाल पूजा केशरवानी प्रीति केशरवानी निहारिका जायसवाल संकठा प्रसाद मिश्र अनिल त्रिपाठी बबन शुक्ला अरविंद शुक्ला अविनाश मिश्रा अमित मिश्रा आजाद बादल पांडेय अमित पांडेय देशराज पांडेय सुमित कामता मणि देवेंद्र मणि पांडेय डिप्टी मां भद्रकाली के पुजारी श्री त्रिभुवन नाथ शर्मा सहित भक्तगण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें हनुमान ने जलाई सोने की लंका, सेतुबंध, रामादल में युद्ध की तैयारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News