Home » ताजा खबरें » दशहरा मेले की तैयारियाँ जोरों पर

दशहरा मेले की तैयारियाँ जोरों पर

दशहरा मेले की तैयारियाँ जोरों पर

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना नगर में किला बस स्टैंड के समीप भगवान श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में लगने वाले दशहरा मेले की तैयारियां चरम पर हैं। मेले के लिए बच्चों के खेल-खिलौने, चीनी के बर्तन, महिला श्रंगार इत्यादि से संबंधित सामान की दुकानें लग रही है, जो बाजार का रूप लेने लगी हैं। दशहरा के उपलक्ष्य में राम मेला के नाम से यह मेला वैसे तो चार दिवसीय होता है लेकिन बाजार नवंबर तक रहता है। नगर के अलावा देहात क्षेत्र से लोग विशेषकर महिलाएं आकर जरूरत के सामान की खरीदारी करती हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिल कौशिक ने बताया कि मेले में नगर व देहात के गांवों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। दशहरा पर पुतले दहन के दिन तो भीड़ इतनी होती है की भीड़ को नियंत्रित कर पाना मुश्किल होता है। हालांकि भारी पुलिस बल दशहरा के दिन रहता है। रावण के पुतले का निर्माण भी चल रहा है मोहल्ला तिहाई निवासी जाहिद ने बताया की पुतला निर्माण का कार्य उनका पुश्तैनी काम है हमारे पूर्वज भी पुतलो का निर्माण करते थे इस बार 60 फुट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक।

ये भी पढ़ें बालिकाओं महिलाओं के सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग है पुलिस-एसपी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News