Home » ताजा खबरें » सरसवॉ के 473 शिक्षकों को टैबलेट किया गया वितरित

सरसवॉ के 473 शिक्षकों को टैबलेट किया गया वितरित

विकास खण्ड कड़ा एवं सरसवॉ के 473 शिक्षकों को टैबलेट किया गया वितरित

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य द्वारा डायट मैदान में आयोजित उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2023-24 के तहत श्रीअन्न/मिलेट्स पर 02 दिवसीय कार्यशाला तथा लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ तथा ’’श्रीअन्न’’/मिलेट्स पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया गया जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने मिलेट्स के उत्पादन को बढावा देने के लिए कृषक दारा सिंह एवं बुद्धसेन मौर्य को शाल ओढाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने विकास खण्ड कड़ा एवं सरसवॉ के 473 प्रधानाध्यापकों सहायक अध्यापकों को टैबलेट वितरित किया।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।                   

जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने मिशन शक्ति के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों-प्रवक्ता श्रीमती जरीना शौकत एवं डॉ0 संगीता, सी0डी0पी0ओ0 श्रीमती रेनू एवं प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 श्रीमती मीरा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 पूजा पाण्डेय, पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती प्रतिमा सिंह, प्र0 प्रधानाचार्य आश्रम पद्धति विद्यालय कोइलहा श्रीमती रितु कुमारी, बैंक सखी श्रीमती रूमा,एफ0सी0एल0आर0पी0 श्रीमती अन्नू मौय,र् विद्युत सखी श्रीमती नीलम सिंह, समूह सखी श्रीमती रंजना, पंचायत सहायक श्रीमती मालविका सिंह व श्रीमती दीपा मौय,अध्यक्ष महिला मंगलदल श्रीमती सोना देवी व श्रीमती संगीता देवी एवं श्रीमती मालविका सिंह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन कुशवाहा, सहायक अध्यापिका श्रीमती सुनिष्ठा प्रजापति व श्रीमती ऋतिका मिश्रा एव श्रीमती शालिनी सिंह, अध्यक्ष शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता श्रीमती गुड़िया देवी, अध्यक्ष मातेश्वरी महिला स्वयं सहायता समूह श्रीमती गरिमा सिंह, महिला सिपाही सुश्री साक्षी व सुश्री शची एवं सुश्री आकांक्षा को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टर कु0 शकुन एवं राष्ट्रीय स्तर की एथलीट सुनीता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मिशन शक्ति के तहत सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि आप लोग इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करती रहें। शासन द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखकर अनेक महिला परक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गई है, आप लोग इन योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलायें बैंक सखी एवं विद्युत सखी का कार्य कर रही है, जिससे उन्हें आमदनी भी हो रही है।

उन्होंने कहा कि कौशाम्बी कृषि प्रधान जनपद है, यहॉ के किसानों ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए अधिकाधिक उत्पादन करने का कार्य कर रहे है जनपद में केला का उत्पादन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। शासन द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।

01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा तथा जिनका नाम मतदाता सूची मे अभी तक दर्ज नही है, वे लोग अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवायें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, प्रतिनिधि मा0 सांसद प्रेमचन्द्र चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0एन0यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा एवं उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं भोले शंकर उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें भक्तों का आंसू छलक पड़ा विसर्जन करते समय

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News