Download Our App

Follow us

Home » Uncategorized » हलवाई वरकर्स संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा

हलवाई वरकर्स संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा

हलवाई वरकर्स संघ ने आज धरनास्थल पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा ।

एटा :-25 अक्टूबर 2023 हलवाई वरकर्स संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने पूरे भारत बर्ष में हो रहे मज़दूर हलवायी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन , ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं उल्लेख किया गया है, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हलवाई कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद किया जाए गरीब मजदूर, विधवा महिलाओं एवं वृद्धों को 3000-रूपये मासिक पेंशन दी जाये।

बड़ी हुई बिजली की दरें घटाई जायें एवं 300 यूनिट बिजली गरीब जनता को मुफ्त में दी जाये, जो मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान वायदा भी किया था। विवाह-शादियों में रात्रि 11:00 बजे तक डी०जे० को बन्द कराया जाये,जो कि पहले यह नियम पुलिस प्रशासन द्वारा लागू किया गया था।ईसन नदी का पुल ग्राम जीसकपुर सानी, ब्लॉक सकीट पर बनवाया जाये। खीरी लखीमपुर में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा “टैनी” के लड़के ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें किसान एवं मनीष कश्यप पत्रकार शहीद हुए थे, उनके परिवारों के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा उनके परिवारों को सरकार आर्थिक सहायता दे तथा सरकार द्वारा लगाये गये फर्जी मुकद्दमें वापिस लिये जायें

तथा हलवाई वर्कस संघ ने मांगे पूरी न होने पर बार-बार आंदोलन करने की दी चेतावनी।

संवाददाता अमित चौहान

ये भी पढ़ें अंग्रेजों की तरह हरियाणा में लाठी चार्ज

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News