लूट के सम्बन्धित 01 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ मे हुई अपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र जेठवारा के जुड़ापुर नहर तिराहे के पास रामगंज बाजार से थाना जेठवारा के मु0अ0सं0 235/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्ना उर्फ अमित सरोज पुत्र भगवत प्रसाद सरोज ग्राम बरियारपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित लूट के 3600/- रूपये बरामद किये गये। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 394/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की
मुन्ना उर्फ अमित सरोज पुत्र भगवत प्रसाद सरोज ग्राम बरियारपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त नें पूछताछ में बताया कि दिनांक 17.10.2023 को अपने साथी विपिन सिंह के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 8000 हजार रुपये लूट लिये थे। जिसमे मेरे हिस्से में 3600 रुपये आये थे ये वही रूपये है। बाकी के रुपये विपिन सिंह के पास है।
ये भी पढ़ें 30 अक्टूबर का राशिफल चमकेगा आपका भाग्य