धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मेरठ / मवाना: थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में अज्ञात असमाजिक तत्वों ने दिल्ली पौडी राजमार्ग पर भैंसा गांव की ईदगाह को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये ग्रामीणों को शांत करते हुए उचित कार्यवाही का आशवासन दिया।
पुलिस ने ईदगाह प्रबंध समिति के अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। गांव भैंसा में स्थित ईदगाह की प्रबंध समिति के अध्यक्ष साजिद हसन पुत्र शाकिर मलिक ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में दिल्ली – पौडी राजमार्ग पर स्थित गांव की ईदगाह की तीन गुम्बदों एवं मिम्बर को अज्ञात असामाजिक है। जिससे ग्रामीणों में तनाव व्याप्त हो गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर ईदगाह में पहुंचे और सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव, नायब तहसीलदार सचिन तोमर, मवाना थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और आरोपियों का पता लगाकार कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों का पता लगाकर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर ईदगाह पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार