मैच की शुरुआत होते ही युवाओं सट्टे के करोबार में धकेलने का काम कर रहे है जिससे कई जिंदगियों बर्बाद होने की कगार पर
उत्तर प्रदेश महोबा जिले में सट्टे का कारोबार अपने चरम पे बड़े बड़े जुआडियो ने थामा सट्टे का दामन सूत्रों की माने तो ऑनलाइन हुए सट्टे के व्यपार में आज भी बड़ी बड़ी बोली लगती है फोन पर लाखो करोड़ो के दाव में कई नामचीन व्यपारी भी शामिल सूत्रों की माने बड़े बड़े शोरुमो की आड़ मे सट्टे का चल रहा काला करोबार मैच की शुरुआत होते ही युवाओं सट्टे के करोबार में धकेलने का कर काम जिंदगियों को कर रहे बर्बाद जिले में अपराधियों के साथ मिल सट्टे के रुपयों को हवाला के जरिये पहुँचा रहे पड़ोसी राज्य में लगा रहे ठिकाने।
पहले भी प्रशासन की कड़ी कार्यवाही से जिले के सटोरियों की टूटी थी कमर,अब फिर हुऐ होशले बुलन्द सट्टे में हारने के बाद युवा चोरी टप्पेबाजी और छिनैती जैसी घटनाओ को देते है अंजाम
जिले में समाजसेवियों और सेठों व्यपारियों ने सट्टे की काली कमाई को जमीनों मे इन्वेस्ट कर काली कमाई को सफेद करने में लगे।
इसे भी पढ़ें कौशाम्बी के पहलवान आकाश ने मारी बाजी