Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » जालसाजों ने पुत्र बनकर पिता से किया बात बैंक के लाकर में रखा जेवरात को निकलवाकर जेवरात लेकर हुए फरार

जालसाजों ने पुत्र बनकर पिता से किया बात बैंक के लाकर में रखा जेवरात को निकलवाकर जेवरात लेकर हुए फरार

जालसाजों ने पुत्र बनकर पिता से किया बात बैंक के लाकर में रखा जेवरात को निकलवाकर जेवरात लेकर हुए फरार। बैंक आफ इंडिया शाखा मंझनपुर के लकार में रखा 8 नग सोने की अंगूठी, एक नग हार, एक नग सीतारामी, एक नग बेसर, एक नग माथबेदी व चार नग झूमका लेकर जालसाज हुए फरार।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव निवासी उदय भान पुत्र रामखेलावन सिंह का पुत्र योगेंद्र सिंह ने 4 मई 2024 को अपने पिता को फोन करके कहा कि आपके पास मेरे दोस्त अंकित सिंह उर्फ रिंकू पुत्र रामजस व नवीन पटेल उर्फ संदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव चनहाट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट और उनका एक मित्र जितेंद्र सिंह आपके पास जाएंगे आप बैंक में जमा जेवरात निकालकर उपरोक्त लोगों को दे दीजिएगा। उपरोक्त लोगों को भली भांति से जानता और पहचानता हूं जबकि पीड़ित का पुत्र ने फोन कर कोई बात नहीं किया बल्कि तीनो जलसाजों ने गुणा भाग कर पीड़ित से बात किया था अगले दिन 6 मई 2024 को समय लगभग 1:00 दोपहर बैंक आफ इंडिया शाखा मंझनपुर कौशांबी पीड़ित पहुंचा तो वहां पर तीनों लोग पहले से मौजूद थे तीनों लोगों ने पीड़ित से कहा कि बैंक के लकार में जो जेवरात रखा हुआ है उसे जल्दी से निकालो इस पर पीड़ित ने तीनों लोगों से कहा कि मैं अपने बेटे से बात कर लूं तब निकालूंगा इतने पर तीनों जलसाजो ने कहा कि आपको हम लोगों पर विश्वास नहीं है पीड़ित को नाना प्रकार से झांसा देकर जलसाजों ने अपने गिरफ्त में पीड़ित को ले लिया पीड़ित ने तीनों जलसाजो के चक्कर में पड़कर बैंक आफ इंडिया शाखा मंझनपुर के लकार में रखा 8 नग सोने की अंगूठी, एक नग हार, एक नग सीतारामी, एक नग बेसर, एक नग माथबेदी व चार नग झूमका पीड़ित ने निकालकर जालसाजों को दे दिया इसके साथ ही उक्त तीनों जालसाजों ने पीड़ित से कहा कि आप किसी से मत बताना और कहीं पर शिकायत मत करना नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को हम लोग जान से मार डालेंगे जालसाजों ने उपरोक्त समस्त जेवरात को लेकर फरार हो गए पीड़ित ने यह बात अपने बेटे और बहू से बताया तो पीड़ित का बेटा योगेश सिंह ने तीनों जालसाजों से बात किया तो तीनों  जालसाजों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और बहुत प्रकार से प्रताड़ित किया जिससे पीड़ित का बेटा योगेश सिंह आत्महत्या कर लिया इसके संबंध में मृतक योगेश सिंह की पत्नी शिवप्रभा ने धूमंनगंज थाने में 11 मई 2024 को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर धूमंनगंज पुलिस ने तीनों जलसाजो के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मंझनपुर थाने में भी लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।

इसे भी पढ़ें तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की भिडंत में किशोर की मौत, दो अन्य घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर