Home » क्राइम » दबंगों की दबंगई, कर रहे अवैध कब्जा

दबंगों की दबंगई, कर रहे अवैध कब्जा

गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा गरीब की आबादी की जमीन पर कर रहे हैं अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर चौकी कोरारी गांव में रमेश सरोज पुत्र भाईलाल सरोज की आबादी की भूमि जिस पर रमेश सरोज का रहन-सहन है इस भूमि पर गांव के ही दबंग व्यक्ति मेवालाल, हीरालाल पुत्र प्रभु दबंगई से उक्त आबादी की जमीन पर जिस पर रमेश सरोज का सुबह शाम रहन-सहन उठना बैठना था उस जमीन पर हीरालाल शोरे पुश्ती से दीवाल उठाकर चद्दर डाल लिए मौके पर रमेश सरोज रोकना चाहे लेकिन 50 की संख्या में लोग उसे जमीन पर दीवार बना रहे थे और जब रमेश सरोज मना करने गए तो उनको दबंगों ने दौड़ा लिया रमेश सरोज किसी तरह भाग कर और अपनी जान बचाए भुक्त भोगी का कहना है कि इसकी शिकायत समाधान दिवस, थाना नवाबगंज, चौकी आनापुर में दी गई फिर भी दबंग व्यक्तियों द्वारा उक्त जमीन पर दीवाल उठाकर और चद्दर डाल दिए मौके पर चौकी इंचार्ज द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस तो आई और दबंग व्यक्ति मौके से भाग निकले फिर उनके जाने के बाद पुनः कार्य प्रारंभ कर दिए गरीब असहाय भुक्तभोगी दर-दर की ठोकरे खा रहा है।

भुक्तभोगी को शासन प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिली जबकि आबादी की भूमि पर रमेश का पुश्तैनी रहन-सहन है भुक्तभोगी का कहना है कि हमारे पास ना तो पैसा है ना तो हमारे पास लोग हैं इसी का फायदा दबंग व्यक्तियों द्वारा उठाया गया हमको कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है और इन दबंग व्यक्तियों से हमको जान का भी खतरा है क्योंकि मौके पर यह संख्या में अधिक हैं और हम गरीब किसी तरह से अपने बच्चों को पाल रहे हैं लेकिन दबंग व्यक्तियों के द्वारा हमको बराबर धमकी भी मिलती है ऐसे में अब हम किसका दरवाजा खटखटाएं मेरी समझ में नहीं आ रहा है ग्रामीणों को इंतजार है इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें 5 नवंबर का राशिफल 12 राशियों का राशिफल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।