Home » खेल » लखनऊ- 400 मीटर में तन्वी मलिक ने बनाया रिकॉर्ड

लखनऊ- 400 मीटर में तन्वी मलिक ने बनाया रिकॉर्ड

तन्वी ने 200 मीटर में भी गोल्ड मेडल जीता, मेरठ मंडल ने लखनऊ में 12 गोल्ड मेडल 10 सिल्वर व 9 ब्रांन्ज मेडल झटके

मवाना– 67 वी प्रदेशीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में लखनऊ में तन्वी मलिक ने सीनियर बालिका वर्ग 400 मीटर में सहारनपुर की राखी का 2018 में बनाया गया रिकॉर्ड ब्रेक किया राखी ने यह दौड़ 58.97 सेकंड में पूरी की थी वही तन्वी मलिक ने यह दौड़ 57.98 सेकंड मे पूरी कर नया रिकार्ड प्रदेश में कायम किया साथ ही तन्वी मलिक ने 200 मीटर में भी गोल्ड प्राप्त किया।

मेरठ मंडल ने लखनऊ में 12 गोल्ड मेडल,10 सिल्वर व 09 ब्रान्ज मेडल झटके लखनऊ गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 67 वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता 2023 में मेडल मेरठ मंडल का नेतृत्व ओंकार शुक्ल संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ कर रहा है मंडलीय आयोजक डॉ मेघराज सिंह ने बताया कि क्रीडा प्रतियोगिता का समापन आज किया गया मेरठ मंडल ने अमर सिंह ने हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल ,आकाश ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल तन्वी मलिक ने 200 व 400 मीटर में दो गोल्ड मेडल अनुष्का यादव ने हैमर थ्रो व गोला फेक में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल ,कनिष्क ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल ,आकांक्षा ने हेमर थ्रो में गोल्ड मेडल ,मोनिका ने 400, 600 मीटर में दो गोल्ड मेडल ,रुचिका ने 200 ,400 व 600 मीटर दौड़ में तीन सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीं तनवीर मलिक ने सीनियर बालिका वर्ग में 400 मीटर में 2018 के सहारनपुर की राखी के द्वारा बनाए गए रिकार्ड को ब्रेक कर दिया उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड मेरठ जनपद की तन्वी मलिक ने स्थापित कर दिया सीनियर 19 बालिका ट्रिपल जम्प में कनिष्क ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया , हैमर थ्रो में आकांक्षा ने गोल्ड व आस्था ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया , सब जूनियर 14 बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में मोनिका ने गोल्ड मेडल व रुचिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया साथ सीनियर 19 बालक वर्ग में 5000 मीटर दौड़ में जैनू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया,रिलेय 100*4 में सुमित, अमन, रॉबिन आकाश में गोल्ड मेडल प्राप्त किया जूनियर 17 बालक वर्ग में 3000 मी में दीपांशु ने गोल्ड मेडल जूनियर 17 बालक वर्ग 400 मीटर में वैभव भारद्वाज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया सब जूनियर 14 बालक वर्ग में दुष्यंत ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया, मेरठ मंडल ने उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर अपनी भागीदारी दर्ज कर दी है कोंच मैनेजर कपिल कुमार सिरोही, आरती, सोनिया, धर्मेन्द्र कुमार, संजय सिंह , सतेन्द्र बहादुर सिंह, नितेश कुमारी,मुनिता पाल , गौरव कुमार, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार,आदि उपस्थित रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल , जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, ए एस इंटर कॉलेज मवाना के प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी।

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

इसे भी पढ़ें किसानों की समस्याओं को तहसील दिवस पर ज्ञापन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने