Home » क्राइम » माफिया अतीक 25 बीघे जमीन कुर्क

माफिया अतीक 25 बीघे जमीन कुर्क

माफिया अतीक की 12.5 करोड़ रुपये की 25 बीघे जमीन कुर्क

जिले के कुख्यात माफिया अतीक अहमद की एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव में स्थित 12.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने सोमवार को कुर्क किया। पुलिस ने मुनादी कराने के बाद संपत्ति को कुर्क किया, और वहां पर इससे संबंधित बोर्ड भी लगवा दिया। माफिया अतीक ने 12.5 करोड़ रुपये की 25 बीघे जमीन राजमिस्त्री हूबलाल के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी। जुलाई में लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर स्थित जिस होटल से अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्र को गिरफ्तार किया गया, पुलिस को जमीन के रजिस्ट्री पेपर वहीं से मिले थे। इसके बाद ही बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था। बताया गया था कि उसी होटल में इसी जमीन का सौदा होना था।

गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गौसपुर कटहुला स्थित इस जमीन को कुर्क करने के लिए कागजी कार्रवाई कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी। पुलिस ने इसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दिया। कुल 23,447 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली यह जमीन अतीक ने 14 अगस्त 2015 में एक राजमिस्त्री के नाम से खरीदी थी।

रिपोर्टर विमल मिश्रा

इसे भी पढ़ें मौसमी फल किन्नू के हैं अनेक फायदे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News