Home » Uncategorized » अभयारण्य स्थल का कृषक इंटर कॉलेज द्वारा निशुल्क भ्रमण”

अभयारण्य स्थल का कृषक इंटर कॉलेज द्वारा निशुल्क भ्रमण”

“ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर एवं अभयारण्य स्थल का कृषक इंटर कॉलेज द्वारा निशुल्क भ्रमण”

मवाना— प्रतिष्ठित विद्यालय कृषक इंटर कॉलेज मवाना की ओर से शैक्षणिक भ्रमण हेतु नि:शुल्क छात्राओं को ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर पर्यटन पर ले जाया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार और डॉक्टर अनीता रानी ने किया। विद्यार्थियों ने जम्बूद्वीप पर नौका विहार, गज भ्रमण आदि कर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव किया। इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थलों और वन्य अभ्यारण्य में अनेक नए-नए पक्षियों के दर्शन कर कौतुहलता प्रकट की प्रधानाचार्य ने पक्षियों के संरक्षण का महत्व बताकर छात्राओं को उन्हें आघात न पहुंचने की प्रेरणा दी साथ ही डॉक्टर अनीता ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रख कर प्रकृति को हरा भरा रखने की बात कही। इस पर्यटन यात्रा में विनोद कुमार,नरेश पाल, श्रीमती रिंकी और नाहर सिंह, गोविंद आदि साथ थे।

विद्यालय द्वारा अधिकतम छात्राओं को निशुल्क भ्रमण कराया गया तथा अभयारण्य में भी कॉलेज प्रशासन द्वारा निशुल्क प्रवेश कराया गया।

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

ये भी पढ़ें संत नित्यानंद जी की कथा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News