बिजना में न्याय के लिए दर दर भटक रही महिला दबंग दे रहे पति को जान से मारने की धमकी, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
एक ओर योगी सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओ को जागरूक कर सुरक्षा की बात करते हैं लेकीन जब महिलाएं थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंचती हैं तो उन्हें उल्टा डरा धमका कर कुछ भी कार्यवाही नहीं की जाती ठीक ऐसा ही मामला थाना उल्दन क्षेत्र के बिजना ग्राम की निवासी पूजा पत्नि सतेन्द्र यादव के साथ हुआ जब महिला अपने पति का फोन लिए हुई थी तभी 5 नवंबर को बिजना के एक दबंग जितेन्द्र यादव ने मुझे और मेरे पति को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जिसकी मेरे पास कॉल रिकॉर्डिंग कर ली जब पीड़ित महिला उल्दन थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो वहां पर दरोगा ने कहा की कहीं भी चली जाना तुम्हारी सुनवाई हम नहीं करेंगे तुम्हें जो दिखावे सो कर लो वहीं उक्त दबंग कभी हमारे एवं मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला कर सकता है वहीं आज पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें टोडीफतेहपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद