Home » Uncategorized » पुलिस कर्मियों को दी गई यातायात जागरूकता प्रशिक्षण

पुलिस कर्मियों को दी गई यातायात जागरूकता प्रशिक्षण

पुलिस कर्मियों को दी गई यातायात जागरूकता प्रशिक्षण

यातायात नियमों का सही दिशा से आवागवन करने पर दुर्घटना का खतरा नहीं रहता- प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में पुलिस लाइन प्रयागराज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नवम्बर माह 2023 यातायात जागरूकता के क्रम में पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन प्रयागराज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर जब भी निकलें यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें यातायात नियमों के अनुसार सही दिशा से आवागवन करने पर दुर्घटना का खतरा नहीं रहता जब भी सड़क पार करें यह अच्छे से सुनिश्चित कर लें कि कोई वाहन तो नजदीक में नहीं आ रहा है। यदि कोई वाहन आता नजर आए तो रुक लेना चाहिए।

वाहन के गुजरने पर ही सडक़ को पूरी सजगता के साथ पार करना चाहिए और यातायात के दस स्वर्णिम सिंद्धांत, गुडसेमिरिटन के लिए भी बताया गया। जागरुकता कार्यक्रम में यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सड़क में बने यातायात के संकेतकों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी पुलिस कर्मियों से कहा गया कि सडक़ में बने यातायात संकेतकों को अच्छी तरह से समझे और इनका पालन करें। दो पहिया बिना हेलमेट व चारपहिया वाहन बिना सीटबेल्ट के न चलाए इस अवसर पर समाजसेवी नितीश शुक्ल, यातायात टीम से सन्दीप शुक्ल बहेरी,प्रदीप दुबे,ओपी पुष्पकार, अनिल रॉय आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें मतदाता जागरूकता अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News