Home » क्राइम » सुलह समझौता न करने पर भट्ठा मालिक ने भुक्तभोगी को दिया धमकी

सुलह समझौता न करने पर भट्ठा मालिक ने भुक्तभोगी को दिया धमकी

सुलह समझौता न करने पर भट्ठा मालिक ने भुक्तभोगी को दिया धमकी, भुक्तभोगी अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी मुन्नीलाल पुत्र माधव प्रसाद रैदास गांव के ही शक्ति सिंह ठाकुर पुत्र रब्बू भट्टे में कई वर्षों से कार्य कर रहा था भट्टा मलिक खर्चा और खुराकी के लिए पैसा देते थे शेष पैसा नहीं देते थे भट्ठा मालिक के न देने पर भुक्त भोगी ने माननीय न्यायालय में वाद दाखिल किया जिस पर वाद विचाराधीन चल रहा है भट्ठा मालिक शक्ति सिंह ठाकुर ने अपनी राइफल लेकर शराब के नशे में धुत होकर तीन हफ्ते पहले भुक्तभोगी के घर आया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि साले चमार तुम अगर मुकदमे में सुलह नहीं होंगे तो तुम्हें गोली मार दूंगा भुक्तभोगी कई दिनों से अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

चरवा थाना प्रभारी भुक्तभोगी को डरवा धमकवाकर कहलवाते है कि कह दो कि मैं पैसा पा गया हूं जबकि भुक्तभोगी आज तक पैसा नहीं पाया भुक्तभोगी ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

इसे भी पढ़ें अव्यवस्था का शिकार हुआ भगवतपुर ब्लाक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने