प्रयागराज की स्मिता का लम्बे बालों के लिये गिनीज बुक में नाम दर्ज, विश्व में सबसे लम्बे बाल की लंबाई 7 फीट 9 इंच यानी 236.22 सेंटीमीटर है
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अल्लापुर निवासी श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव के बाल की लंबाई 7 फीट 9 इंच यानी 236.22 सेंटीमीटर है इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया विश्व के सबसे लम्बे बालों के लिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराकर नाम रोशन करने वाली अल्लापुर, प्रयागराज निवासी श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव रहीं विश्व में सबसे लम्बे बाल जिसकी लम्बाई 236.22 सेमी (7 फिट 9इंच) है 25 वर्षों के निरन्तर अथक् प्रयास से अपने बालों को स्मिता जी ने सँवारा और 25 साल की कड़ी मेहनत का परिणाम आज मिल गया उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया।
आपको बताते चलें वैसे तो प्रयागराज जिले में कुछ ना कुछ नई चीज होती रहती हैं प्रयागराज की बात की जाए तो कुछ ना कुछ नया होता रहता है क्योंकि प्रयागराज जिले का जिक्र हमेशा देश को छोड़ दीजिए विदेश में भी होते हैं यहां पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं माघ मेले में यहां पर तीनों नदियां गंगा, जमुना, सरस्वती विद्यमान है इस तरह से प्रयागराज एक पावन नगरी बन चुकी है प्रयागराज में बालों की शौक रखने वाली स्मृति जी ने अपने बालों के लिए बहुत ही परिश्रम से अपने बाल को इतना बड़ा कर पाई है उनके 25 साल की मेहनत का फल है जो आज विश्व रिकॉर्ड बन गया बालों की शौक रखने वाली श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें टी20 का अंतिम मैच रविवार तीन दिसंबर को