Home » क्राइम » अमृत सरोवर के नाम पर 26 लख रुपए की रकम लूट

अमृत सरोवर के नाम पर 26 लख रुपए की रकम लूट

उमराव नौबस्ता गांव में बड़े पैमाने पर धांधली, अमृत सरोवर के नाम पर 26 लख रुपए की रकम निकाल ली गई है लेकिन अमृत सरोवर का कार्य नहीं हो सका

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के विकासखंड सरसवां के ग्राम पंचायत उमरावा और नौबस्ता में विकास योजनाओं के नाम पर ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा बड़ी धांधली की जा रही है गांव के अतुल कुमार त्रिपाठी ने ग्राम विकास मंत्री को पत्र भेजकर वर्ष 2021 से अब तक गांव में कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की है अतुल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अमृत सरोवर के नाम पर 26 लख रुपए की रकम निकाल ली गई है लेकिन अमृत सरोवर का कार्य नहीं हो सका।

उन्होंने बताया कि 14वां वित्त एवं 15वां वित मनरेगा योजना शौचालय योजना स्कूल की भोजन व्यवस्था में बड़ी हेरा फेरी हो रही है पुराने शौचालय को नए दिखाए गए हैं और छात्रों की फर्जी संख्या दर्ज कर राशन में हेरा फेरी हो रही है सरकारी रकम में हेरा फेरी कर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान माला माल हो रहे हैं ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की यदि शासन स्तर से जांच हुई तो पंचायत सचिव ग्राम प्रधान के कारनामे उजागर होंगे इतना ही नहीं एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी के साथ-साथ जिला पंचायत राज अधिकारी के भी करनामें का खुलासा होना तय है।

इसे भी पढ़ें अयोध्या समिति ने शुरू किया निमंत्रण पत्रों को बांटने का कार्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News