Home » ब्रेकिंग » सांसद के प्रयास से जिले को दो रेलवे अंडर ब्रिज की मिली सौगात

सांसद के प्रयास से जिले को दो रेलवे अंडर ब्रिज की मिली सौगात

सांसद के प्रयास से जिले को दो रेलवे अंडर ब्रिज की मिली सौगात, अंडर ब्रिज (भूतल पुल) की स्वीकृति रेल मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदान कर दी

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में सांसद एवम भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर के प्रयास से कौशाम्बी जिले को दो रेलवे अंडर ब्रिज की सौगात मिली है,सांसद के प्रयास से जिले में चायल विधानसभा क्षेत्र के मर्दानपुर व सिराथू के निंधीयावा गांव में अंडर ब्रिज( भूतल पुल) की स्वीकृति रेल मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदान कर दी है तथा निर्माण के लिए धनराशि भी जारी हो चुकी है इन दो गांव के लोग काफी समय से रेलवे अंडर ब्रिज की मांग कर रहे थे, सांसद विनोद सोनकर ने क्षेत्र के लोगों की मांग को संज्ञान में रखते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर क्षेत्र की जनता की समस्या से वाकिफ कराते हुए मांग पत्र सौंपा और अंडर ब्रिज की मांग रखी।

सांसद विनोद सोनकर के प्रयास और मांग पर रेल मंत्रालय ने दोनों ग्राम सभा में रेलवे अंडर ब्रिज बनाए जाने का आदेश दिया है। उक्त बात की जानकारी होते ही क्षेत्र की जनता के बीच में काफी हर्ष व खुशी का माहौल है, उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने दी।

इसे भी पढ़ें जिम्मेदारो की ट्रकें चलती है ओवर लोड

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News